astrology

हस्त नक्षत्र (hasta nakshatra) में पैदा हुए लोग कैसे होते हैं और क्या है इनके सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष

Pinterest LinkedIn Tumblr

ब्रह्मांड में उपस्थित 27 नक्षत्रों में से 13 वें स्थान पर आता है हस्त नक्षत्र (hasta nakshatra)। इस नक्षत्र का स्वामी चंद्र ग्रह है और इस नक्षत्र में पैदा हुए लोगों की राशि कन्या होती है जिसका स्वामी बुध ग्रह है। इस प्रकार इस नक्षत्र में पैदा हुए लोगों पर जीवन पर्यंत चंद्र एवं बुध ग्रह का प्रभाव देखने को मिलता है। सभी नक्षत्रों के अपने वृक्ष होते हैं उसी प्रकार इस नक्षत्र का वृक्ष रीठा का पेड़ है और देव चंद्र है। आइए जानते हैं कैसे होते हैं हस्त नक्षत्र में पैदा हुए लोग

हस्त नक्षत्र (hasta nakshatra) में पैदा हुए लोगों का व्यक्तित्व एवं स्वभाव

हस्त नक्षत्र में पैदा हुए लोग स्वभाव के बहुत सरल होते हैं। ये शांतिप्रिय, ईमानदार और मधुरभाषी होते हैं। ये मिलनसार होते हैं एवं सभी के साथ बहुत जल्दी घुलमिल जाते हैं। ये इतने सीधे होते हैं कि छल कपट या धोखा हो जाने के बाद भी ये चुपचाप ही रहते हैं और उसका विरोध नहीं कर पाते। इस वजह से इन्हें कई बार हानि उठानी पड़ती है और लोग इनकी अच्छाई का नाजायज फायदा उठा लेते हैं। ये दिमाग से तेज होते हैं और नई नई योजना बनाने में माहिर होते हैं।
इनके सरल स्वभाव, ईमानदारी और अच्छाई के कारण सभी लोग इन्हें पसंद करते हैं और समाज में इनकी छवि बहुत ही अच्छी रहती है। शांतिप्रिय होने के कारण ये विवाद एवं कलह से दूर रहते हैं तथा जल्दी से मित्र नहीं बनाते। ये लोगों से अपने मधुर वाणी के बल पर काम निकलवाने में भी माहिर होते हैं। इनको खाली बैठना बिल्कुल पसंद नहीं है। ये कुछ ना कुछ करते रहते हैं जिससे ये अपने कार्यों में दक्ष होते हैं। ये ऐसे मित्र बनाते है जिनके माध्यम से इन्हें सफलता मिल सके। इनमें नेतृत्व क्षमता का अभाव होता है तथा ये किसी के नीचे कार्य करना ज्यादा पसंद करते हैं।

हस्त नक्षत्र (hasta nakshatra) में पैदा हुए लोगों का शिक्षा व कॅरियर

हस्त नक्षत्र में पैदा हुए लोग दिमाग से तेज होते हैं तथा शिक्षा प्राप्त करने में इनकी गहरी रूचि होती है। इनकी दिलचस्पी सभी विषयों में होती है तथा ये उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं। राशि स्वामी बुध होने के कारण ये बोलने में माहिर होते हैं तथा अपनी मधुर वाणी से ये जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। ये नौकरी की अपेक्षा व्यवसाय करना ज़्यादा पसंद करते हैं और तेज़ी-से उन्नति कर सकते हैं। ये दस्तकार, सर्कस के कलाकार, कागज के उत्पादन से जुड़े कार्य, छपाई व प्रकाशन का कार्य, शेयर-बाज़ार से संबंधित कार्य, पैकेजिंग से संबंधित कार्य, खिलौने बनाने का व्यवसाय, बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े कार्य, सौंदर्य प्रसाधन से जुड़े कार्य, ज्योतिषी, वस्त्रों एवं फैशन से जुड़े कार्य, कृषि संबंधित कार्य, बागवानी से जुड़े कार्य, रेडियो, मीडिया, पत्रकारिता, आदि क्षेत्रों में अपना कॅरियर बनाते है।

हस्त नक्षत्र (hasta nakshatra) में पैदा हुए लोगों का पारिवारिक और वैवाहिक जीवन

सरल एवं मधुर स्वभाव होने के कारण हस्त नक्षत्र में पैदा हुए लोग अपने परिवार से बहुत ज्यादा लगाव रखते हैं। अपने परिवार से दूर रहना इनके लिए काफी मुश्किल होता है। हालांकि नौकरी और व्यापार के चलते इन्हें परिवार कई बार दूर जाना भी पड़ता है परंतु ये समय निकालकर परिवार से मिलने का मौका नहीं चूकते। ये वैवाहिक जीवन का पूर्ण आनंद लेते हैं। परंतु वैवाहिक जीवन में इनके छोटे-मोटे विवाद संभव हो सकते हैं। इनके जीवनसाथी का स्वभाव बहुत ही अच्छा होता है और इनके लिए वह भाग्यशाली होता है। साथ ही संतान पक्ष की ओर से भी इन्हें लाभ मिलता है।

हस्त नक्षत्र (hasta nakshatra) में पैदा हुए लोगों की जीवन शैली

हस्त नक्षत्र में पैदा हुए लोग सामान्य जीवन व्यतीत करते हैं। यदि इनकी कुंडली में चंद्र एवं बुध की स्थिति अच्छी है तो उनके पास धन की कभी कमी नहीं रहती। परंतु नेतृत्व क्षमता का अभाव होने के कारण ये किसी व्यापार या संगठन के मालिक नहीं बन पाते और अनुयाई बन कर काम करना इनको ज्यादा रास आता है। अपनी ईमानदारी और कर्मठ स्वभाव के कारण ये अपने कार्य क्षेत्र में टिककर काम करते हैं और अच्छी तरक्की प्राप्त करते हैं, जिससे इन्हें अपने जीवन में सभी प्रकार के भौतिक सुख भी प्राप्त होते हैं। यदि कुंडली में दोष हो तो इन्हें काफी धन हानि उठानी पड़ सकती है और जीवन सामान्य स्तर से नीचे भी हो सकता है।

हस्त नक्षत्र (hasta nakshatra) में पैदा हुए लोगों का नकारात्मक पक्ष

चंद्र और बुध एक दूसरे के शत्रु हैं। यदि इस नक्षत्र में पैदा हुए लोगों की कुंडली में ये दोनों ग्रह दोष युक्त हैं तो ये अपने दैनिक जीवन में उलझे रहते हैं। ये कभी भी तरक्की नहीं कर पाते तथा इनका जीवन उतार-चढ़ाव भरा होता है। इनमें चोरी करने की भावनाएं पैदा हो सकती हैं जिससे समाज में इनकी छवि धूमिल हो जाती है। साथ ही इन्हें शराब एवं अन्य नशे की लत लग सकती है इससे इनका जीवन बहुत ही कष्टप्रद व्यतीत होता है। इनके सरल स्वभाव के कारण भी कई बार लोग इनका फायदा उठा लेते हैं।

हस्त नक्षत्र (hasta nakshatra) में पैदा हुए लोगों को बरतने वाली सावधानियां एवं उपाय

हस्त नक्षत्र (hasta nakshatra) में पैदा हुए लोगों को धैर्यवान रहना चाहिए तथा जल्दी से किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए। किसी की ज्यादा मदद करना भी इनके लिए फायदेमंद नहीं होता है। इन्हें खराब लत एवं संगति से बचना चाहिए तथा कुंडली में चंद्र और बुध ग्रह के दोषों का निवारण कराना चाहिए। अधिक से अधिक रीठा के पेड़ लगाने से तथा चंद्र देव एवं सूर्य देव की उपासना करना से इन्हें जीवन में शुभ फल प्राप्त होता है।

 

देवदर्शन आप देश के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं। यहां ऑनलाइन पूजा में भाग लेकर पुण्य कमा सकते हैं। अभी डाउनलोड करें देवदर्शन