नक्षत्रों में पांचवा नक्षत्र है, मृगशिरा। इसका इंग्लिश नाम ओरियन है। मृगशिरा (mrigashira or mrigashirsha nakshatra) यानी हिरण के सिंगों की तरह। आकाश में यह नक्षत्र कुछ इसी तरह दिखाई देता है। इस नक्षत्र के देवता सोम है और नक्षत्र स्वामी मंगल है। नक्षत्र में वृषभ राशि और मिथुन राशि के चरण आते हैं। वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है, इसलिए इस नक्षत्र पर मंगल, शुक्र और बुध तीनों का आधिपत्य रहता है। इस नक्षत्र में जन्मे लोगों पर भी शुक्र और मंगल का असर दिखाई देता है। कई जगह इसे मृगशीर्षा (mrigashira or mrigashirsha nakshatra) भी कहा जाता है। जानते हैं मृगशिरा नक्षत्र में पैदा हुए लोग कैसे होते हैं, क्या है उनकी चारित्रिक विशेषताएं –
अचानक गुस्सा करने वाले होते हैं मृगशिरा (mrigashirsha nakshatra) वाले लोग
मृगशिरा नक्षत्र में जन्मे लोग अचानक से गुस्सा करने वाले होते हैं। इन पर मंगल का असर होता है। कभी ये अचानक शांत हो जाते हैं, तो कभी अचानक से इन्हें गुस्सा आने लग जाता है। किसी भी काम को जल्दबाजी में करते हैं, इसलिए कई बार इनका काम अधूरा रह जाता है या ठीक से पूरा नहीं हो पाता है। मृगशिरा नक्षत्र (mrigashirsha nakshatra) के लोग शांत दिखाई देते हैं, लेकिन उनके अंदर कुछ करने का जुनून रहता है। उनका दिल साफ होता है, लेकिन यदि कोई उनको परेशान करें या उनका दिल तोड़ें, तो वे बदला लेने पर उतारू हो जाते हैं।
मंगल और शुक्र के कारण आकर्षण का केंद्र
मृगशिरा नक्षत्र (mrigashira nakshatra) में पैदा हुए लोगों पर मंगल और शुक्र का असर रहता है, इसलिए वे किसी भी जगह आसानी से आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। शुक्र के कारण वे फैशन, कला और प्रेम में भी विशेष रुचि लेते हैं। इस नक्षत्र में जन्मे लोग अच्छे प्रेमी होते हैं। हालांकि प्रेम में धोखा खाने पर ये आसानी से माफ नहीं कर पाते हैं और सामने वाले व्यक्ति से बदला लेने के उतारू हो जाते हैं, लेकिन ये एक अच्छे प्रेमी साबित होते हैं। परिवार और समाज में भी इनका सम्मान होता है।
मृगशिरा नक्षत्र (mrigashira nakshatra) में जन्मे लोगों की शिक्षा
मृगशिरा नक्षत्र में जन्मे लोगों की शिक्षा सामान्य से अच्छी होती है। इन्हें पशुपालन, फैशन डिजाइनिंग, पर्यटन, रिसर्च, पुलिस, जासूसी, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना ठीक रहता है। शुक्र के कारण इनकी कला में भी खूब रुचि रहती है। दूसरों के लिए ये लोग अच्छे सलाहकार माने जाते हैं। इनकी कल्पनाशक्ति बेहद अच्छी होती है, इसलिए कहानी लेखन में इनकी रुचि रह सकती है।
मृगशिरा नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति की नकारात्मक बातें
– मृगशिरा नक्षत्र (mrigashira nakshatra) में जन्मे व्यक्ति का मंगल, शुक्र और बुध खराब हो तो व्यक्ति कठोर बोलने वाला होता है।
– ये लोग कई बार बात-बात पर गुस्सा करते हैं, इसका असर इनके रिश्तों पर पड़ता है।
– इस नक्षत्र में जन्मे लोग हठी होते हैं और अचानक से किसी भी बात पर संशय करने लग जाते हैं।
– कभी-कभी इस नक्षत्र के लोग अति सिद्धांतवादी हो जाते हैं, जिसके कारण खुद का नुकसान करा बैठते हैं।
– मृगशिरा नक्षत्र (mrigashira nakshatra) में जन्मे लोग कई बार जरूरत से ज्यादा खर्च करते हैं।