astrology

क्या आप चित्रा नक्षत्र (chitra nakshatra) में पैदा हुए हैं, तो जानिए क्या हैं आपके गुण

Pinterest LinkedIn Tumblr

ब्रह्मांड में उपस्थित कुल 27 नक्षत्रों में से 14वें स्थान पर आता है चित्रा नक्षत्र (chitra nakshatra)। इस नक्षत्र का स्वामी मंगल है। इस नक्षत्र के दो चरणों में जन्म लेने वाले लोगों की राशि कन्या और राशि स्वामी बुध है, जबकि दो अन्य चरणों में जन्म लेने वाले लोगों की राशि तुला और राशि स्वामी शुक्र है। इस नक्षत्र के अधिष्ठाता देव विश्वकर्मा हैं। इस नक्षत्र में पैदा हुए लोगों पर जीवन पर्यन्त बुध, शुक्र और मंगल ग्रह का प्रभाव देखने को मिलता है। आइए जानते हैं चित्रा नक्षत्र में पैदा हुए लोगों की कुछ विशेषताएं।

चित्रा नक्षत्र (chitra nakshatra) में पैदा हुए लोगों का व्यक्तित्व एवं स्वभाव

चित्रा नक्षत्र का स्वामी मंगल होने के कारण इस नक्षत्र में पैदा हुए लोगों का स्वभाव बहुत साहसी व उग्र होता है। ये काफी ऊर्जावान होते हैं, साथ ही मिलनसार भी होते हैं। ये काफी अच्छे वक्ता होते हैं और मिलनसार स्वभाव होने के कारण इनका सामाजिक दायरा काफी बड़ा होता है। मित्रों और रिश्तेदारों से इन्हें भरपूर सहयोग प्राप्त होता है। ये काफी भावुक भी होते हैं, परंतु भावुकता को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते हैं। हर परिस्थिति में इनका स्वभाव एक जैसा ही रहता है। चित्रा नक्षत्र में पैदा हुए लोग बहुत मेहनती और आशावादी होते हैं और अपनी इच्छाशक्ति के दम पर सफलता प्राप्त करते हैं। उग्र स्वभाव होने के कारण कई बार इनके संबंध अन्य लोगों से खराब भी देखे जा सकते हैं।

चित्रा नक्षत्र (chitra nakshatra) में पैदा हुए लोगों की शिक्षा व कॅरियर

चित्रा नक्षत्र में पैदा हुए लोगों की रुचि कला एवं विज्ञान में काफी होती है। इनका शिक्षण सामान्यता कला और विज्ञान से संबंधित क्षेत्रों में देखा गया है। इनका कॅरियर अच्छा होता है और ये अच्छे कलाकार, चित्रकार और वैज्ञानिक बनते हैं। ये जहां भी नौकरी करते हैं वहां उच्च पद पर आसीन होते हैं और हर जगह इनकी वाह वाही होती है। हालांकि कन्या राशि और बुध का असर होने के कारण नौकरी करने की बजाय इन्हें स्वयं का व्यापार करने में ज्यादा दिलचस्पी होती है। व्यापार करने के मामले में इनका दिमाग बहुत तेज चलता है। ये व्यापार में अच्छी तरक्की करके धन कमाते हैं। प्रॉपर्टी के क्षेत्र में कार्य करना भी इनके लिए शुभ होता है। कई बार वाद विवाद एवं गलत लोगों के बीच फंसकर ये धन की हानि भी उठा लेते हैं। जिससे इनके करियर एवं भविष्य पर खतरा मंडराने लगता है।

चित्रा नक्षत्र (chitra nakshatra) में पैदा हुए लोगों का पारिवारिक व वैवाहिक जीवन

चित्र नक्षत्र में पैदा हुए लोग रिश्तो में काफी भावुक होते हैं, इस वजह से ये अपने परिवार से बहुत प्रेम करते हैं। नौकरी और व्यवसाय के लिए इन्हें अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है। ये अपने घर से दूर रहकर भी अपने परिवार की पूरी जिम्मेदारी उठाते हैं और उनकी देखभाल करते हैं। इनकी प्रवृत्ति शंकालु होती है इसकी वजह से ये किसी पर भरोसा नहीं करते। अपनी शंकालु प्रवृत्ति के कारण कई बार इनके वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव आ जाते हैं। अपनी भावुकता एवं मिलनसार स्वभाव के कारण ये चीजों को ठीक करने की कोशिश करते हैं और अपने जीवनसाथी का साथ कभी नहीं छोड़ते। इनके बच्चे काफी बुद्धिमान एवं समझदार होते हैं एवं इनका हमेशा सम्मान करते हैं।

चित्रा नक्षत्र (chitra nakshatra) में पैदा हुए लोगों की जीवन शैली

चित्रा नक्षत्र में पैदा हुए लोगों को स्वयं का व्यापार करने में बहुत दिलचस्पी होती है। ये लोग व्यापार करके अच्छा धन कमाते हैं और अच्छी जिंदगी जीते हैं। इन्हें धन एकत्रित करना बहुत पसंद होता है और ये धन को अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च करते हैं। इसलिए धन के सही इस्तेमाल करने के कारण ये स्वयं को और अपने परिवार को एक अच्छा जीवन देते हैं। ये सभी प्रकार के भौतिक सुखों का भोग करते हैं। इनके पास भवन, वाहन, संपत्ति इत्यादि सभी सुख होते हैं। मंगल ग्रह की कृपा होने के कारण इन लोगों को जमीन से संबंधित क्षेत्र में काफी लाभ होता है और ये कई जगह पर अपनी संपत्ति बनाते हैं। यदि कुंडली में बुध, शुक्र या मंगल की स्थिति खराब है तो इन्हें धन की हानि भी हो जाती है जिससे इनकी जीवनशैली प्रभावित होती है।

चित्रा नक्षत्र (chitra nakshatra) में पैदा हुए लोगों का नकारात्मक पक्ष

चित्रा नक्षत्र में पैदा हुए लोग काफी मिलनसार होते हैं लेकिन इनका उग्र एवं उत्तेजित स्वभाव कई बार इनके रिश्ते खराब कर देता है। कई बार इनके अधिक क्रोध के कारण लोग इनसे दूरी बनाना पसंद करते हैं। इनकी शंकालु प्रवृत्ति भी इनके रिश्ते परिवार में बिगाड़ देती है। यदि इनकी कुंडली में मंगल ग्रह दुष्परिणाम दे रहे हैं तो ये मानसिक पीड़ा के भी शिकार हो जाते हैं।

चित्रा नक्षत्र (chitra nakshatra) में पैदा हुए लोगों को बरतने वाली सावधानियां एवं उपाय

चित्रा नक्षत्र में पैदा हुए लोगों को कुछ भी नया शुरू करने से पहले सोच विचार कर परामर्श लेना चाहिए। इस नक्षत्र में पैदा हुए लोगों को अपनी कमियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए तथा बड़ों की सलाह से काम करना चाहिए। इन्हें बेल पत्थर के वृक्ष लगाने चाहिए इससे इन्हें भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और इनका नक्षत्र मजबूत होता है। इन्हें अपनी कुंडली में बुध, शुक्र एवं मंगल की स्थिति देख लेनी चाहिए एवं इनके दोषों का निवारण करवाना चाहिए।

देवदर्शन पर आप देश के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं। यहां आप ऑनलाइन पूजा में भाग लेकर अपनी मनोकामना भी पूरी कर सकते हैं। अभी डाउनलोड करें देवदर्शन ऐप।