ब्रह्मांड में उपस्थित 27 नक्षत्रों में से 11 वे स्थान पर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र (Purva phalguni nakshatra) आता है। इस नक्षत्र का स्वामी शुक्र ग्रह है और इस नक्षत्र मैं पैदा हुए लोगों की राशि सिंह होती है, जिसका स्वामी सूर्य है। इस प्रकार इस नक्षत्र में पैदा हुए लोगों पर जीवन पर्यंत शुक्र एवं सूर्य ग्रह का प्रभाव पड़ता है। सभी नक्षत्रों के अपने वृक्ष होते हैं इसी प्रकार इस नक्षत्र का वृक्ष ‘पलाश का पेड़’ है। आइए जानते हैं कैसे होते हैं पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में पैदा हुए लोग
पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र (Purva phalguni nakshatra) में पैदा हुए लोगों का व्यक्तित्व एवं स्वभाव
पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में पैदा हुए लोगों के जीवन में प्रेम का स्थान सर्वोपरि होता है। नक्षत्र स्वामी शुक्र होने के कारण इस नक्षत्र में पैदा हुए लोग कला, साहित्य, संगीत एवं रचनात्मक कार्यों में दिलचस्पी रखते हैं। ये मधुर वाणी बोलने वाले व ईमानदार होते हैं। ये दिखने में काफी आकर्षक होते हैं इसलिए अपनी सुंदरता, मधुर वाणी और ईमानदारी के कारण महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय होते हैं। अपने परिवार एवं समाज में इनकी छवि काफी अच्छी होती है। ये हमेशा जीवन में कुछ बड़ा करने की सोचते हैं तथा रचनात्मक कार्यों से हमेशा जुड़े रहना पसंद करते हैं। राशि पर सूर्य का प्रभाव होने के कारण इनके अंदर नेतृत्व क्षमता भी पाई जाती है। ये एक अच्छे वक्ता और निर्देशक भी होते हैं। ये लोगों के दिलों की भावनाओं को स्वयं ही भांप जाते हैं और हमेशा कलह या विवाद का हल शांतिपूर्ण तरीके से निपटाना पसंद करते हैं। ये भोग विलासिता का जीवन जीना पसंद करते हैं और कई बार जिद्दी हो जाते हैं जिससे इनकी सामाजिक छवि पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र (Purva phalguni nakshatra) में पैदा हुए लोगों की शिक्षा के कॅरियर
पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में पैदा हुए लोग कला के क्षेत्र के साथ-साथ विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों में भी विशेष रूचि रखते हैं। ये देश विदेश के उच्च संस्थानों से शिक्षा प्राप्त करते हैं। ये रचनात्मक होने के कारण कला के क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाते हैं। ये अच्छे अभिनेता, गायक, संगीतकार चित्रकार, कलाकार, मॉडल तो होते ही हैं, साथ ही सरकारी कर्मचारी, अधिकारी, स्त्रियों के वस्त्राभूषण व सौंदर्य-प्रसाधन के निर्माता, आभूषण निर्माता, उपहार सामग्री का व्यापार करने वाले, जीव विज्ञानी, चिकित्सक, राजनेता, टीम लीडर, सूती, ऊनी या रेशमी वस्त्र के कार्य करने वाले भी हो सकते हैं। ये बचपन से ही इन क्षेत्रों में रुचि लेने लगते हैं और 22-23 साल के बाद इनका भाग्योदय हो जाता है।
पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र (Purva phalguni nakshatra) में पैदा हुए लोगों का पारिवारिक एवं वैवाहिक जीवन
पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में पैदा हुए लोग बहुत ही पारिवारिक एवं मिलनसार होते हैं। ये भावुक होते हैं और इन्हें अपने परिवार से विशेष लगाव होता है। अपने माता-पिता से बहुत प्रेम करते हैं और उनके साथ रहना पसंद करते हैं। इनका जीवनसाथी भी बहुत भाग्यवान होता है। विवाह के बाद इनका जीवन अधिकतर सुखमयी ही होता है। इनका जीवनसाथी इनसे बहुत प्रेम करता है और कर्तव्यनिष्ठ होता है। क्योंकि प्रेम इनके जीवन में सर्वोपरि है इसलिए ऐसा देखा गया है कि इस नक्षत्र में पैदा हुए लोग प्रेम विवाह करते हैं। इनकी संतान भी सौभाग्यशाली होती हैं जिससे इन्हें काफी लाभ प्राप्त होता है। हालांकि इन्हें रिश्तों में अपनी बात मनवाना पसंद होता है। इसलिए कई बार परिवार के सदस्य से इनकी छोटी मोटी नोकझोंक हो जाती हैं। हालांकि सिंह राशि होने के कारण कई बार ये लोग बेहद अहंकारी हो जाते हैं।
पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र (Purva phalguni nakshatra) में पैदा हुए लोगों की जीवन शैली
पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में पैदा हुए लोगों के जीवन में धन की कभी कमी नहीं होती। इनका जीवन स्तर काफी अच्छा रहता है। इनके ऊपर शुक्र देवता का अच्छा प्रभाव हो तो इन्हें सभी भौतिक सुख प्राप्त होते हैं। ये स्वयं भी भोगी प्रवृत्ति के होते हैं इसलिए ये स्वयं और स्वयं के परिवार को किसी प्रकार के सुख की कमी नहीं आने देते। इन्हें पास भवन, वाहन, भूमि आदि सभी प्रकार के सुख प्राप्त होते हैं। सूर्य की कृपा रहने पर ये ख्याति प्राप्त करते हैं एवं इन्हें सरकारी नौकरी या सरकार से भी अच्छा लाभ प्राप्त होता है। जिससे इनकी जीवन शैली और अधिक सुधरती है। यदि कुंडली में शुक्र या सूर्य ग्रह दोष युक्त हैं तो इन सभी सुखों में कमी आ जाती है और जीवन सामान्य स्तर से नीचा भी हो सकता है।
पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र (Purva phalguni nakshatra) में पैदा हुए लोगों के नकारात्मक पक्ष
पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र को बहुत शुभ माना गया है। इस नक्षत्र में पैदा हुए लोगों पर शुक्र और सूर्य ग्रह का प्रभाव रहता है। लेकिन यदि ये ग्रह कुंडली में दोष युक्त हैं तो काफी नकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलते हैं। यदि सूर्य और शुक्र की स्थिति ठीक नहीं है तो ये लोग धूर्त, कामुक, विलासी, आरामपसंद, उग्र, अभिमानी और चालाक हो सकते हैं। इन्हें सट्टे-जुए की लत लग सकती है और ये गैरकानूनी कार्यो में लिप्त हो सकते हैं। ये महिलाओं के द्वारा आरोपित भी हो सकते हैं जिससे इनकी सामाजिक छवि खराब भी हो सकती है। क्रोध एवं जिद्दी स्वभाव इनका जीवन बर्बाद कर सकता है।
पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र (Purva phalguni nakshatra) में पैदा हुए लोगों को बरतने वाली सावधानियां एवं उपाय
पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में पैदा हुए लोगों को धैर्य रखना चाहिए। इन्हें अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण रखना चाहिए एवं भोग विलासिता से बचना चाहिए। इन्हें अपने पिता की सेवा अवश्य करनी चाहिए। इन्हें शुक्र देवता और सूर्य देवता की आराधना करनी चाहिए और कुंडली में इन ग्रहों के दोषों का निवारण अवश्य कराना चाहिए। इन्हें पलाश के पेड़ अधिक से अधिक उगाने चाहिए।